बेंगलूरु । अगस्त में भारत के चंद्रयान- 3 ने चन्द्रमा के
दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया
था। उस दिन यान लैंड करते ही दक्षिणी ध्रुव पर एक
घटना और हुई थी। विक्रम लैंडर के लैंड करते ही
चन्द्रमा पर इतनी मिट्टी उड़ी कि उसने ‘इजेक्ट हेलो’
(एक तरह का प्रभामंडल ) तैयार कर दिया। इसरो ने
एक्स पर पोस्ट में इस घटना का ब्योरा दिया। वैज्ञानिकों
का अनुमान है कि विक्रम के लैंड करने के दौरान 2.06
टन मिट्टी चन्द्रमा के 108 वर्ग मीटर इलाके में फैल
गई । चन्द्रमा पर कुछ वैसा ही हुआ होगा, जैसे
हेलिकॉप्टर के उतरने के दौरान धरती पर धूल उड़ती है ।
लैंडर ने जब चन्द्रमा की धरती पर लैंडिंग की प्रक्रिया
शुरू की तो चन्द्रमा की सतह से मिट्टी आसमान में
उड़ने लगी। ऐसी मिट्टी और उसमें मौजूद चीजों को
वैज्ञानिक भाषा में एपिरेगोलिथ कहा जाता है ।
