रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पुलिस
स्मृति दिवस पर राजीव स्मृति वन में शहीद वाटिका
और माना में अमर जवान स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित
कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हमारे जवान पूरी
हिम्मत और देशभक्ति के साथ नक्सलियों का सामना
कर रहे हैं। इस कारण हम शांतिपूर्ण वातावरण में
रहते हैं। छत्तीसगढ़ से वामपंथी उग्रवाद को खत्म
करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा
हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित
क्षेत्रों के लोग भी राज्य के अन्य लोगों की तरह शांति
और विकास चाहते है। उन्होंने बलिदानियों के
परिवारजनों से कहा कि सरकारें हमेशा बलिदानियों
के परिवार के सुख-दुःख में शामिल होकर उनके
अभिभावक के रूप में कार्य करेंगी ।
इस अवसर पर गृह विभाग के प्रमुख सचिव
मनोज पिंगुवा, डीजीपी अशोक जुनेजा व
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक भी
शामिल हुए। राज्यपाल ने माना में चौथी वाहिनी
छसबल परिसर में पुलिस परेड में कहा कि छत्तीसगढ़
पुलिस के जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में भी
निडर होकर हर चुनौती का सामना किया है । भले ही
इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति क्यों न देनी
पड़ी। समाज में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए
रखने के लिए पुलिस सदैव अपनी जिम्मेदारियों का
निर्वहन करती हैं ।
