मीठी नीम की पत्तियों से आप अपनी आँखों का
उपचार कर सकते हैं। मीठी नीम में वह सारे
औषधीय गुण पाएँ जाते हैं, जो आपके बालों के लिए
और आँखों की समस्या को दूर करने के लिए
उपयोगी है।
मीठी नीम आपको हर मौसम में उपलब्ध है।
मीठी नीम में आपको विटामिन बी1, बी3, बी9 और
सी पाया जाता है। साथ ही इसमें आपको आयरन,
कैल्शियम और फॉस्फोरस भी पाया जाता है। जिन
लोगों को सही रक्तचाप न होने की समस्या रहती है,
वे रोज 7 से 8 मीठी नीम के पत्ते सुबह खाली पेट
ले सकते हैं। वहीं अगर किसी को आंव या दस्त की
समस्या हो, तो मीठी नीम के पत्तों को पानी में
उबालकर सेवन करें, इससे दस्त ठीक हो जाएंगे।
वहीं, मीठी नीम वैसे तो कई रोगों के लिए अच्छा
विकल्प मानी जाती है, लेकिन आंखों के लिए ये
अधिक लाभकारी होती है।
मीठी नीम के पत्तों का चूर्ण बना लें और रोज
सुबह 1 चम्मच खाली पेट उसे सामान्य पानी के साथ
लें। इससे आपकी आँखों की समस्या दूर होगी।
