‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के निमित्तअमृतकलश लेकर पहुंचे राष्ट्रीय राजधानी

नई दिल्ली। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के अभियान
समापन कार्यक्रम के लिए 36 राज्यों और केंद्र-
शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि विशेष रूप से संचालित
ट्रेनों, बसों और स्थानीय परिवहन से राष्ट्रीय राजधानी
पहुंचे हैं। उन्होंने 30 और 31 अक्टूबर को कर्तव्य
पथ / विजय चौक पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम
में भाग लिया । अमृत कलश यात्री दो शिविरों
गुड़गांव में धनचिरी शिविर और दिल्ली में राधा
स्वामी सत्संग ब्यास शिविर में ठहराया गया था ।


30 अक्टूबर को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ का एक
दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें
अमृत कलश यात्रा के समापन अवसर पर प्रतिभागी
औपचारिक पोशाक में मार्च किए । प्रतिभागी
आयोजन स्थल पर अपने जोन के हिसाब से समूहों
में पहुंचें । राज्यवार कार्यक्रम आयोजित किए गए,
जिनमें देशभक्ति गीत और कोरियोग्राफ की गई
सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों की श्रृंखला शामिल थी।
गुजरात
पश्चिम बंगाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2023 को
विजय चौक / कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’
अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया।
इसमें 766 जिलों के 7000 से अधिक ब्लॉकों के
महाराष्ट्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *