जम्मू कश्मीर । गत 09 जून को रियासी जिले में बस तथा मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था।
पर हुए आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच आतंकी हमले की जांच गृह मंत्रालय ने NIA
एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार 27 सितम्बर को INVESTIGATION को सौंपी थी। जांच के दौरान NIA ने
NATIONAL
NIA
2 जिलों राजौरी और रियासी में 7
जगहों पर छापेमारी की। ये छापे उन
स्थानों पर मारे गए हैं जो हाइब्रिड
आतंकवादियों और ओवर ग्राउंड
वर्कर्स (OGW) से जुड़े हुए हैं।
आतंकी हमले में एक बस को
निशाना बनाया गया था, जिसमें 9
तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। बस
शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी और आतंकियों
की गोलीबारी के कारण अनियंत्रित होकर खाई में
गिर गई थी, इसमें 40 से अधिक लोग घायल हुए थे
GOVERNMENT
OF
AGENCY
INDIA
5 जगहों की तलाशी ली थी और
एक आरोपी हाकम खान उर्फ
हकीन दीन को गिरफ्तार किया
था। हाकम पर आतंकवादियों को
आश्रय, गोला-बारूद और खाना
मुहैया कराने का आरोप है। उससे
मिली जानकारी के आधार पर NIA
ने 27 सितंबर को फिर से छापे मारे।
जांच में आतंकवादियों और ओवर ग्राउंड
वर्कर्स के बीच कई सबूत मिले हैं, जो उनके आपसी
संबंध को साबित करते हैं।
